Wednesday, March 17, 2010

हमारे नेताओं का चरित्र ? !

क्या यही है हमारे नेताओं का चरित्र?

जब धर्म और जाति के आधार पर रिजरवेशन किया जाता है तब तो कोई मुंह नहीं खोलता. ताज़्ज़ुब तो इस बात का हो रहा है कि कुछ लोग नारी रिजरवेशन पर ऐसे हो-हल्ला मचा रहे हैं जैसे इस रिजरवेशन के बाद भारत तबाह हो जाएगा. याद कीजिए लालू और मुलायम सिंह यादव की वे पंक्तियां-"यह सब गरीबों को खत्म करने की साज़िश हो रही है. लोक तंत्र खत्म करने की तैयारियां हो रही हैं. हम यह सब नहीं होने देंगे."

No comments:

Post a Comment