संवेदनाएं
संवेदनाएं आज मरती जा रही इंसान की,
कीमतें शायद तभी तो लग रही हैं जान की.
मैं हूँ हिंदू सिख हो तुम और वो है मुसलमां,
बात पर इतनी सी बसकीमत लगी हैं जान की.
क्या हुआ करता था वो और आज क्या वो हो गया,
आइये बातें करें फिर आज के इन्सान .
बात है इक रोज की मैं जा रही उस और को,
चल रही प्यारी हवाएँ खुशनुमा सी शाम थी,
जिस तरफ को देखती थी भीड़ और बस भीड़ थी,
एक मजमा दूर तक खेती खड़ी ज्यों धान की,
यों ही थी बस जा रही की देख कर कुछ रुक गई,
शोर सा था आ रहा थी बात इक इन्सान की।
कौन है वह है कहाँ का ? और न जाने कब से है ?
सब यही थे कह रहे ज्यूँ बात इत्मीनान की,
मैंने भी सोचा जरा चल कर ज़रा सा देख लूँ,
हो सके तो पूछ लूँ कुछ बात इस इन्सान की,
पास पहुँची और देखा दिखता था इंसान सा,
वो ही चेहरा वो ही मोहरा- शक्ल भी इंसान की।
देखिये तो ठीक से - ये कौन है जो गिर पड़ा ?
आइये कर दें मदद कुछ नाम पर इंसान की।
वह क्या यह नगर है और क्या हैं सम्वेदना,
वे अभी जो कर रहे थे बात इस इंसान की,
बात जैसे ही उठाई करने को कुछ उसकी मदद,
इंसानियत के नाम और लचर से इंसान की।
इंसानियत के नाम की दुहाई थे जो दे रहे,
इंसानियत हुई हवा जब चलते हुए इक ने कहा,
देखिये साहब हमें हम तो यहाँ के हैं नही,
नज़रें फेंकी, चल दिए- और पीक थूकी पान की।
- डॉ मंजू तिवारी ,
एम् ऐ हिन्दी, डी लिट।
इन्सान आज मशीन हो गया है
ReplyDeleteआपने भी तो तिवारी ब्लॉग साईट लिखा है
ReplyDeleteसुन्दर अभिव्यक्ति.आभार.
ReplyDeleteचिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.
कृप्या ये word verification हटा दें...टिप्प्णी करने में आसानी होती है.
गुलमोहर का फूल